गर्मी आ गई….

नमस्कार दोस्तो मैं हरयाणवी देसी कलाकार गायक और लेखक एम के गुर्जर ( खटका वाला ) तो दोस्तो स्वागत है आपका हमारे एक और नए ब्लॉग में

दोस्तो जैसा कि आपने टाइटल में पढ़ ही लिया होगा कि गर्मी आ गई है यानी गर्मियों का मौसम शुरू होने जा रहा है धीरे धीरे गर्मी बढ़ती ही जा रही है

अब तो बस सुबह और शाम की ही ठंड बची है बाकी सारा दिन बहुत तेज गर्मी लगती है

तो आज के ब्लॉग में दोस्तो आज मैं आपसे कुछ नहीं मांग रहा हु बस एक छोटी सी गुजरिस कर रहा हु

अपनी अपनी छतों पर एक बर्तन में पानी जरूर रखें और उसे हर रोज चेक जरूर करे कि उसमे कही पानी खतम तो नही हो गया है

क्योंकि ये बेजुबान जीव हमसे कहते भी नहीं है और अगर कहते भी होंगे तो हम इनकी बात को समझते भी नही है इसीलिए गर्मियों में अपनी छत पे किसी बर्तन में पानी जरूर रखें और थोड़ा दाना भी उसमे गेनहुन्य दाल या कोई भी तरीके का आप उसमे डाल सकते हो जिससे बेजुबा जीव गर्मियों में अपनी प्यास बुझा सके और प्यास में तड़प तड़प कर ना मरे

भगवान ने हमे धरती पे कुछ उपकार और अच्छे कर्म करनें के लिए भेजा हैं तो अपना फर्ज जरूर निभाए और इन जीवो को प्यार करे

दोस्तो आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी और आप लोगो ने मेरी पोस्ट को कहां कहां से यानी अपना एड्रेस जरूर कमेंट करे ताकि मुझे पता चल सके कि मेरी कोशिश असफल नही हुई

और अगर आप मुझसे जुड़ना चाहते है तो मुझे एक बार इंस्टाग्राम पे फॉलो जरूर करे

Insta id – Singer Mk Gujjar

Link – https://www.instagram.com/invites/contact/?i=tyexi8ki2bk0&utm_content=33ylo4t

What’s पे भी संपर्क कर सकते हो आप :- 8059434859

Leave a Comment